वानी

Add To collaction

ब्लैक बैंगल्स चैप्टर 23

ब्लैक बैंगल्स चैप्टर 23

          ज्योति का डाँस और देवांश का प्लेन


अब तक आपने पढ़ा ज्योति तेजा और शेख के हाथ लग जाती है वही निर्जला और आर्या भी उनके हाथ लग जाते हैं अरमान और जसप्रीत अविनाश को ढूंढ रहे थे वही जसप्रीत सबसे छुपकर किसी लड़की को होटल के अंदर ले आता है

********************

"अब आगे"

अरमान सब को मारते हुए आगे बढ़ रहा था और मारने के बाद वह सबको एक कमरे में बंद कर देता है ... 
अरमान आगे बढ़ रहा था तभी किसी से टकरा जाता है...यह और कोई नहीं अविनाश था...अरमान को अपने सामने देख अविनाश वहां से भागने लगता है 
अरमान पीछे से उसका कॉलर पकड़ते हुए कहता है..."इतनी भी क्या जल्दी है बरखुरदार..जरा हम से भी मुलाकात कर लो..ज्योति से तो मिल ही लिए हो"
तभी जसप्रीत पीछे से आते हुए कहता है "सर यहां तो कोई नहीं दिख रहा"....जसप्रीत कंफ्यूज होते हुए पूछता है  "यह नमूना कौन है और आप इसके पीछे इतना टाइम वेस्ट क्यों कर रहे हो"

अरमान एक शातिर मुस्कान के साथ कहता है  "यही तो है जिन्हें देश के साथ और मेरी दोस्त के साथ गद्दारी करने का कुछ ज्यादा ही शौख है"...जसप्रीत अविनाश को ध्यान से देखते हुए कहता है 

"अच्छा तो यह है जनाब..इन पर तो अच्छे से हाथ साफ किया जाएगा"..अरमान अविनाश को वहां से ले जाते हुए कहता है "पहले उसे तो बचा लें उसके बाद इससे भी निपट लेंगे"..जसप्रीत कहता है "आईडिया बुरा नहीं है"

अविनाश अरमान की पकड़ से छूटने की कोशिश करते हुए कहता है "तुम यह ठीक नहीं कर रहे हो, तुम मुझे जानते नहीं हो अभी मुझे जाने दो नहीं तो मैं सबको बता दूंगा कि तुम दोनों भी यही हो"

 जसप्रीत उसका मजाक उड़ाते हुए कहता है "ओहो काके तू ओनू तां दसेगा ना जद अस्सी तोनु ऐथे से जाने देंगे.. और तोहनु एथे से जाने देने का साडा मुड ना है". 
अरमान अविनाश को एक कमरे की अलमारी मे अच्छे से बांध कर बंद कर देता है... 

अरमान ब्लूटूथ पर कहता है... "अविनाश हमारे गिरफ्त मे है.. आगे क्या करना है"... आर्या कहता है "अभी कुछ देर खामोश रहते हैं फिर देखते हैं आगे क्या करना है".. 

निर्जला केहती है "लेकिन हम ज्योति की परमिशन के बिना आगे कुछ नही कर सकते"... विराज कुछ सोचते हुए कहता है... "अभी मुझे नही लगता वो कुछ बोल पायेगी.. जब तक वो कुछ नही बोलती हमे खामोश रहना होगा"

आर्या पुरे हॉल मे नज़र दौड़ाते हुए कहता है...."जल्दबाज़ी मे कोई कदम मत उठाना, वर्ना ये लोग हमे यही दफना देंगे ".. 
सब चुप चाप आगे क्या होने वाला है उसके इंतज़ार मे थे.. विराज सारी सेटिंग करने के बाद जिस आदमी को विराज ने अंदर आते वक़्त मारा था उसे चेयर पर कंप्यूटर के सामने बैठा देता है जैसे कोई जिंदा इंसान बैठा हो.. और वहाँ से निकल जाता है... 

**********************

"पटना मे"

देवांश कुछ सोच रहा था फिर रॉकी को बुलाता है.. रॉकी जैसे ही देवांश के कमरे मे आता है... देवांश कहता है... "कुछ पता चला ब्लेक बेंगल्स का".... रॉकी कहता है.. " नही अभी नही मै कोशिश कर रहा हूँ "

देवांश गुस्से मे चिल्लाते हुए कहता है... "कोशिश, कोशिश, कोशिश पिछले दो साल से बस यही सुन रहा हु..कब तक कोशिश करोगे.. एक लड़की को ढूँढना इतना मुश्किल है तुम्हारे लिए"
रॉकी थोड़ा घबराते हुए कहता है... "बॉस वो कहाँ से आती है कहाँ जाती है..किसी को कुछ नही मालूम , उसे आज तक जिसने भी देखा है वो जिंदा नही बचा है.. शायद वो इंसान नही है"
देवांश रॉकी का कॉलर पकड़ते हुए कहता है... "क्या बकवास कर रहे हो.. मैंने मेहसूस किया है उसे.. वो बेशक इंसान है"

देवांश खिड़की के पास खड़े होते हुए कहता है "एक काम करो... हिंदुस्तान मे जितनी भी 5'4 हाइट की लड़कीआं हैं.. जिनकी आँखे मेरी तरह नीली हो.. उठवा लो सबको"
रॉकी कुछ पल खामोश रहता है.. फिर कहता है.. "ठीक है बॉस , मै करता हूँ"
"अब तुम जा सकते हो"..इतना केहकर देवांश कहि दूर आसमान मे देखने लगता है.. 

***************************

"ब्ल्यु मून होटल"

होटल मे वेट्रेस ज्योति को तैयार करके लेकर आती है.. ज्योति को देख सबकी आँखे चमक जाती हैं... वही आर्या , अरमान की नज़रे झुक जाती हैं....ज्योति ने इस वक़्त एक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी.. जो उसके घुटने से भी उपर था.. दोनो जानते थे की ज्योति कभी ऐसे कपड़े नही पहनती है.. 

विराज जो अभी अभी आया था वो अरमान से कुछ कहने वाला होता है तभी उसकी नज़र ज्योति पर पड़ती है...विराज की आँखो मे आँसु आ जाते हैं.. विराज सामने देखते हुए कहता है.. "इन सबको मैने तड़पा तड़पा कर नही मारा तो मै भी उसका दोस्त नही"

अरमान कहता है.. "अभी सब अपनी अपनी जगह इनसे छिप कर खड़े हो जाओ"... 
सब चुप चाप अपनी अपनी जगह खड़े हो जाते हैं... वही तेजा ज्योति को देखते हुए कहता हैं... "कसम से तुझसे जादा खूबसूरत लड़की मैंने आज तक नही देखी... ज़रा अपनी अदायें भी तो दिखा हम भी तो देखे सिर्फ गन ही चलाने आती है.. या अदायें दिखानी भी"
ज्योति सबको एक नज़र देखती है और सामने बने डांसिंग प्लेटफॉर्म पर चली जाती है.. पीछे मुड़ती है और धीरे से केहती है "प्लेन नंबर दो"... इतना केहकर ज्योति गाना शुरू करती है...... 

ओये ओये, ओये ओ ओवा
ओये ओये, ओये ओ ओवा…

गजर ने किया है इशारा
घड़ी भर का है खेल सारा

(ज्योति की नज़रे अरमान से मिलती है तो ज्योति हाँ मे सर हिला देती है अरमान भी हाँ मे सर हिलता है और मेन गेट की तरफ चल देता है) 

गजर ने किया है ईशारा
घड़ी भर का है खेल सारा
तमाशा ये बन जायेंगे खुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
हाँ बदल जायेगा ये नज़ारा
गजर ने किया है इशारा

ओये ओये, ओये ओ ओवा
ओये ओये, ओये ओ ओवा…

(ज्योति की नज़र विराज पर पड़ती है जो शेख के आदमिओं के बीच उन्ही के जैसा बनके खडा था) 

इशारों पे हमको नचालो
चलो जश्न तुम ये माना लो 
(नाचते हुए ज्योति सबके बीच आ जाती है और नाचते हुए कुछ इशारा करती है उसके इशारे को समझ विराज आर्या के पास खड़े आदमी को मार देता है और आर्या और निर्जला को भी अपनी अपनी जगह ले लेते हैं) 

जी भर के हमको सता लो
इशारों पे हमको नचलो
चलो जश्न तुम ये माना लो
के जी भर के हमको सता लो
नहीं कुछ कहेंगे के हंस कर सहेंगे
सितम पर सितम हम तुम्हारा
हाँ सितम पर सितम हम तुम्हारा

गजर ने किया है इशारा
घडी भर का है खेल सारा
तमाशा ये बन जायेंगे खुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
हाँ बदल जायेगा ये नज़ारा
गजर ने किया है इशारा

ओये ओये, ओये ओ ओवा,
ओये ओये, ओये ओ ओवा…

(ज्योति आर्या को देखते हुए गाती है और कुछ इशारा करती है आर्या उसे देख मुस्कुराता है और कहता है "लास्ट शॉट , बी रेडी) 

ख्यालों में तुम खो ना जाना
मेरे दुश्मनों को नचाना
के मदहोश तुम हो ना जाना
ख्यालों में तुम खो ना जाना
मेरे दुश्मनों को नचाना
के मदहोश तुम हो ना जाना
ज़रा आज की रात तुम्हारी है
टूटा है कोई सितारा
हाँ के टूटा है कोई सितारा
गजर ने किया है इशारा

ओये ओये, ओये ओ ओवा,
ओये ओये, ओये ओ ओवा…

(ज्योति तेजा और शेख के गोल गोल घुमती हुई गाती है) 

ज़माने का दस्तूर क्या है
मुक़द्दर को मंज़ूर क्या है
भला पास क्या दूर क्या है
ज़माने का दस्तूर क्या है
मुक़द्दर को मंज़ूर क्या है
भला पास क्या दूर क्या है
नहीं कुछ पता हमको बस ये पता है
के दिन आखरी है तुम्हारा
हां के दिन आखरी है तुम्हारा
गजर ने किया है ईशारा
घड़ी भर का है खेल सारा
तमाशा ये बन जायेंगे खुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
हाँ बदल जायेगा ये नज़ारा
गजर ने किया है इशारा

ओये ओये, ओये ओ ओवा,
ओये ओये, ओये ओ ओवा…

जैसे ही गाना खतम होता है वहाँ एक साथ कई गोलियाँ चलती हैं उसके बाद खामोशी हो जाती है... 

क्या होने वाला है होटल मे? क्या देवांश का सोचा हुआ प्लेन काम करेगा? क्या देवांश ब्लेक बेंगल्स को ढूंढ पायेगा?  किसने चलाई है गोलियाँ? 

जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी ब्लेक बेंगल्स मिलते हैं अगले चेप्टर मे

................ बाय बाय..........

   23
3 Comments

madhura

11-Aug-2023 07:04 AM

Nice part

Reply

Rajeev kumar jha

31-Jan-2023 01:08 PM

Nice 👍🏼

Reply

Gunjan Kamal

29-Jan-2023 11:34 AM

शानदार भाग

Reply